इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें सीजन में अब तक 52 मैच खेले जा चुके हैंं, बावजूद इसके प्लेऑफ की तस्वीर अभी पूरी तरह से स्पष्ट नहीं हुई है। बता दें कि शुक्रवार को आईपीएल 2019 के 52वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को 7 विकेट से करारी मात दे दी। इस नतीजे ने प्लेऑफ की रेस में शामिल तीन टीमों हैदराबाद, कोलकाता और राजस्थान को सीधे तौर पर प्रभावित किया है। जहां किंग्स इलेवन पंजाब की टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है, वहीं कोलकाता प्लेऑफ की रेस में मजबूती से बना हुआ है।
बता दें कि आईपीएल 2019 में चेन्नई सुपर किंग्स, मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स की टीमें प्लेऑफ में पहुंच चुकी हैं। जबकि प्लेऑफ की चौथी टीम के लिए हैदराबाद, कोलकाता और राजस्थान के बीच जबरदस्त भिड़ंत होगी। बता दें कि कम से कम तीन ऐसे समीकरण हैं, जो इन तीनों टीमों के लिए प्लेऑफ का रास्ता साफ करती है।

1- राजस्थान रॉयल्स


राजस्थान रॉयल्स का आखिरी मुकाबला शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स से है। बता दें कि राजस्थान रॉयल्स की टीम प्लेऑफ में तभी पहुंच सकती है, जब वह दिल्ली कैपिटल्स को हरा दे और दूसरी तरफ हैदराबाद व कोलकाता अपने आखिरी मैच हार जाएं।

2- सनराइजर्स हैदराबाद


सनराइजर्स हैदराबाद का अंतिम मुकाबला शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू से है। यदि सनराइजर्स हैदराबाद यह मैच जीत जाए तो उसका प्लेऑफ खेलना तय है। चूंकि उसके दो बेहतरीन खिलाड़ी डेविड वार्नर और जॉनी बेयरस्टो स्वदेश लौट चुके हैं, इसलिए हैदराबाद को संघर्ष करना पड़ सकता है।

3- कोलकाता नाइट राइडर्स


कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम रविवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपना अंतिम मुकाबला खेलेगी। इन दोनों टीमों की भिड़ंत मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगी। हांलाकि वानखेड़े स्टेडियम में कोलकाता का रिकॉर्ड बहुत अच्छा नहीं है। प्लेऑफ में पहुंचने के लिए कोलकाता को ना केवल यह मुकाबला जीतना होगा बल्कि उसे हैदराबाद की हार की दुआ भी करनी होगी।

Related News