खेल डेस्क: वल्र्डकप में साउथ अफ्रीका के खिलाफ बलिदान बैज वाले ग्लव्स पहनकर खेलते महेंद्र सिंह धोनी को जिसने भी देखा, तो हर किसी ने धोनी की वाह.वाही करने से अपने आपकों नहीं रोक सके, लेकिन आईसीसी को ये जरा भी रास नहीं आया है आईसीसी के द्वारा महेंद्र सिंह धोनी के ग्लव्स पर पैरा मिलिट्री फ ोर्स के बलिदान बैज के निशान को हटाने के आदेश जारी करने के बाद से ये विवाद और बड़ा गया है आईसीसी ने बीसीसीआई से कहा कि क्रिकेट खिलाड़ी धोनी ने नियमों का उल्लंघन किया है, वह ग्लव्स पर कोई निजी मैसेज नहीं लिख सकते हैं आईसीसी के सख्त रुख के बाद हो सकता है बीसीसीआई इस मामले में अपना रुख बदलें वहीं इस मामले को तूल न देकर धोनी से ग्लव्स बदलने को कह सकता है


गौरतलब है की बुधवार को साउथेम्टन में खेले गए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत के पहले मुकाबले के दौरान एम एस धोनी को बलिदान बैज वाले ग्लव्स के साथ विकेटकीपिंग करते देखा गया था, जिसके बाद आईसीसी ने धोनी को अपने दस्ताने से यह निशान हटाने के लिए कहा है और इसकी शिकायत भी बीसीसीआई से की है, लेकिन धोनी ने अपने ग्लव्स से इस निशान को हटाने से साफ इंकार कर दिया था


इस विवाद को बढऩे के बाद कई पूर्व खिलाड़ी और अन्य खेल जगत से जुड़े खिलाड़ी भी धोनी का समर्थन करते नजर आए है पहलवान योगेश्वर दत्त ने धोनी का समर्थन करते हुए कहा कि हमें धोनी पर गर्व है और उन्हें सेना के बलिदान बैज वाले दस्तानों को पहनना जारी रखना चाहिए। यहीं नहीं हॉकी के पूर्व कप्तान सरदार सिंह ने भी धोनी का समर्थन किया है। लेकिन अब सवाल उठता है कि क्या धोनी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगले मैच में अपने इन ग्लव्स का बलिदान करना पड़ेगा क्योंंकि जिस तरह आईसीसी का रूख देखा जा रहा है ऐसा ही लगता है

Related News