दिल्ली कैपिटल्स की बढ़ सकती है मुश्किलें, ऋषभ पंत, अमित मिश्रा, ईशांत शर्मा के बाद अब यह खिलाड़ी हो सकता है बाहर
आईपीएल के सीजन 13 में युवा खिलाड़ियों से भरी हुआ दिल्ली कैपिटल्स की टीम शानदार खेल रही है। दिल्ली अपने सभी विपक्षी खेमे को मात देकर धीरे-धीरे खिताब के पास पहुचने मे लगी है तो वहीं उसके कई खिलाड़ी चोटिल होकर बाहर होने लगे है। जहां पिछले दिनों आईपीएल इतिहास के सबसे सफल गेंदबाजों में शामिल अमित मिश्रा पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए तो वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत और तेज गेंदबाज इशांत शर्मा इंजरी के वजह से बाहर का रास्ता देख चुके है।
टीम इन खिलाड़ियों के अनुपस्थिति में भी अच्छा कर रही थी कि अब उसके सबसे बड़े खिलाड़ी और कप्तान श्रेयस अय्यर पर चोटिल हो टीम से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है। श्रेयस अय्यर को पिछले दिनों राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ फिल्डिंग के दौरान कंधे पर चोट आई थी जिसके बाद उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा था। दरअसल, 5वें ओवर में फील्डिंग के दौरान आखिरी गेंद पर स्टोक्स के चौके को रोकने की कोशिश में कप्तान श्रेयस अय्यर गिर पड़े। इस दौरान श्रेयस ने चौका रोक लिया लेकिन उन्हें इंजरी की वजह से बाहर जाना पड़ा।
ऐसे में अगर श्रेयस की चोट जल्द सही नही हुई तो दिल्ली कैपिटल्स के लिए आगे का सफर मुश्किलों भरा हो सकता है।आापको बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स इस समय छह मैच जीतकर 12 अंकों के साथ प्वाइट टेबल पर सबसे उपर है। वहीं दिल्ली का अगला मुकाबला हैं। यही नहीं, अब दिल्ली की टीम मुंबई को पछाड़कर पॉइंट टेबल में टॉप पर पहुंच गई है। दिल्ली का अगला मुकाबला शनिवार को चेन्नई सुपरकिंग्स से होना है।