ओलंपिक खेलों में चौथे स्थान पर रहने वाले खिलाड़ियों को टाटा मोर्टस ने किया सम्मानित, ये खास उपहार किया गिफ्ट
खेल डेस्क। जापान की राजधानी टोक्यो में हुए ओलंपिक खेलों में भारत के कई खिलाडियों ने देश का नाम रोशन किया जिसको लेकर हर रोज उनके सम्मान में पदक विजेताओं को बड़ी बड़ी पुरस्कार राशि प्रदान की जा रही हैं और उनके स्वागत के लिए बड़े-बड़े सम्मान समारोह का भी आयोजन किया जा रहा है।।
इसी बीच टाटा मोटर्स ने गुरुवार को उन खिलाडियों का भी सम्मान किया है जो आलंपिक मेडल से बहुत करीब से चूक गए थे और उन्होंने ओलंपिक में चौथा स्थान प्राप्त किया था जिसमें कप्तान रानी रामपाल के नेतृत्व में चौथा स्थान पाने वाली भारतीय महिला हॉकी टीम की 16 खिलाड़ियों को टाटा मोटर्स ने सम्मानित किया है।
तो वहीं, मुक्केबाज सतीश कुमार(91 किग्रा) और पूजा रानी (75 किग्रा), डिस्कस थ्रोअर कमलप्रीत कौर और पहलवान दीपक पूनिया को को भी टाटा मोटर्स ने सम्मानित किया है और उनके सम्मान में टाटा ने अपनी 'टाटा अल्ट्रोज' कारें गिफ्ट की है।