स्पोर्ट्स डेस्क. इस बार के आईपीएल 2022 में क्रिस गेल ने ऐसा नहीं लिया था जिसके चलते उनके फैंस में मायूसी छाई हुई थी पर क्या अब क्रिस गेल अपने फैंस की इस निराशा को दूर करेंगे। अपने बल्ले से रंग जमा कर गेंदबाजों की नींद उड़ाने के लिए अब भारत आ रहे हैं बॉस क्रिस गेल। क्रिस गेल किसी आईपीएल मैं नहीं बल्कि लीजेंड्स लीग क्रिकेट में हिस्सा लेने के लिए आ रहे हैं इसलिए जानकारी साझा की है और बताया है कि लीजेंड लीगक्रिकेट का यह दूसरा सीजन होगा। और इस दूसरे सीजन में कैरेबियाई बल्लेबाज क्रिस गेल पहली बार खेलते हुए दिखाई देंगे। इस लीग का आयोजन 17 सितंबर 2022 से होगा इस लीग में 4 टीम में शामिल की जाएगी और इस लीग का समापन 8 अक्टूबर को होगा। यह लीग पूरे 22 दिन तक खेली जाएगी। इस लेख में क्रिस गेल अपना कोहराम मचा ते दिखाई देंगे।

* बदलेगा गेल के जुड़ने से लीग का खेल :

क्रिस गेल के जुड़ने से हमारी लीग का कद और बढ़ गया है। लीजेंड्स लीग क्रिकेट के सह-संस्थापक और CEO रमन रहेजा ने ये बात कही। अब इस लीग में और भी ज्यादा रोमांचक और विस्फोटक मैच देखने को मिलेगा। उम्मीद लगाई जा रही है कि जो क्रिकेट फैंस और क्रिकेट देखने वाले हैं। उन्हे इस लीग को देखने में और भी ज्यादा मजा आएगा। लोगो को पहले से ज्यादा मनोरंजक क्रिकेट मुकाबले देखने को मिलेंगे

* लीजेंड्स लीग में शामिल होगा क्रिस गेल जैसा बड़ा चेहरा :

लीजेंड्स लीग में इंटरनेशनल क्रिकेट में खेलना छोड़ चुके खिलाड़ी खेलते हैं । इस लीग का इस साल दूसरा सीजन होगा। इसलिए के इस दूसरे सीजन में क्रिस गेल जैसा बड़ा चेहरा तो शामिल होगा ही इनके साथ ही इस लीग में आरपी सिंह, इरफान पठान, मोहम्मद कैफ, चामिंडा वास , यूसुफ पठान जैसे चेहरे शामिल होगा। यह सभी बड़े खिलाड़ी इस लीग में खेलने के लिए अपनी उपलब्धता जता दी है या यूं कहें कि ऐलान कर दिया है।

Related News