खेल डेस्क: वल्र्डकप में भारत से शिकस्त के बाद पाकिस्तानी प्रशंसक अपनी टीम के खिलाडिय़ों की कड़ी आलोचन सोशल मीडिया के जरीए निकाल रहे है, रविवार को मैनचेस्टर में हुए अहम मुकाबले में भारत ने डकवर्थ लुईस नियम से पाकिस्तान को 89 रनों से हरा दिया था उसके बाद से ही सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी फैंस ने अपनी टीम के कप्तान से लेकर बैट्समैन तक सबकी जमकर खिंचाई कर डाली है
आपकों जानकारी के लिए बतादें की पाकिस्तान टीम के कप्तान सरफराज जहां मैदान पर खेल के दौरान जम्माई लेते नजर आएं तो वहीं कई खिलाड़ी अपनी फिटनेस को लेकर भी जमकर ट्रोल हुए

इस मैच में पाकिस्तानी क्रिकेटर और भारत की टेनिस स्टार सानिया मिर्जा के पति शोएब मलिक भी शून्य पर आउट होकर पवेलियन की और लौट गए उसके बाद प्रशंसकों ने भी मलिक की जमकर खिंचाई कर डाली क्योंकि इससे पहले खेले गए दो मैचों में भी उनका प्रदर्शन ज्याद खास नहीं रहा एक तरह खराब प्रदर्शन और दूसरी तरफ मलिक के हुक्का पार्टी का भी विवाद बढऩे लगा खबरों की माने तो मैच शुरू से कुछ घंटे पहले मलिक अपने फैंस और पत्नी के साथ एक हुक्का पार्टी कर रहे थे इस पर सानिया ने भी टिप्पणी करते हुए कई ट्रोल का जवाब भी दिया है


आपकों बतादें की पाकिस्तानी एक्ट्रेस वीना मलिक के एक ट्वीट के जवाब में सानिया ने कहा है कि वे पाकिस्तानी क्रिकेट टीम की न तो मां हैं और न ही डायटिशियन दरअसल, सानिया ने लिखा की वीना मैं अपने बच्चे को लेकर शीशा कैफे में नहीं गई और ये न तो आपका और न ही दुनिया में किसी और का काम है, मैं किसी भी अन्य व्यक्ति से अधिक अपने बच्चे का केयर करती हैं दूसरी बात मैं पाकिस्तानी क्रिकेट टीम की न तो डायटिशियन हूं, न मां न प्रिंसिपल और न ही टीचर इसके बाद ट्विटर पर ये विवाद और बढ़ गया है सानिया के इस जवाब के बाद वीना मलिक ने एक और ट्वीट करते हुए कहा की मैं बच्चे के लिए काफ ी चिंतिंत हूं, तुम लोग उसे लेकर शीशा कैफे में गए क्या यह नुकसानदायक नहीं है् जहां तक मैं जानती हूं जंक फुड खाने की जगह है, जो एथलीट या लडक़ों के लिए अच्छा नहीं होता तुम अच्छे से जानती होगी क्योंकि तुम खुद एक मां और एथलीट हो इसके बाद तो ये विवाद और बढ़ गया है और दोनों ही एक दूसरे पर आरोप लगाते नजर आएं

Related News