IRE vs AFG: पहले टी-20 मुकाबले में आयरलैंड ने अफगानिस्तान को दी 7 विकेट से मात, बैलबर्नी ने खेली अर्धशतकीय पारी
स्पोर्ट्स डेस्क। अफगानिस्तान क्रिकेट और आयरलैंड क्रिकेट टीम के बीच पांच टी-20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है, जिसका पहला मैच मंगलवार को अफगानिस्तान और आयरलैंड क्रिकेट टीम के बीच खेला गया, जिसे आयरलैंड क्रिकेट टीम ने 7 विकेट से जीत लिया है। इस रोमांचक मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 168 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड क्रिकेट टीम ने 19.5 ओवर में 3 विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। आयरलैंड क्रिकेट टीम की ओर से अर्धशतकीय पारी खेलते हुए एंडी बैलबर्नी ने 38 गेंदों पर 51 रन बनाए, वही लोर्कन टकर ने 32 गेंदों पर 50 रन बनाए। अफगानिस्तान क्रिकेट टीम की ओर से उस्मान घानी ने सर्वाधिक 59 रन बनाए।