DC vs RR: दिल्ली ने 8 विकेट से दी राजस्थान को मात, मार्श ने खेली तूफानी पारी
स्पोर्ट्स डेस्क। आई पी एल 2022 का 58 वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच में खेला गया, जिसे दिल्ली कैपिटल्स ने 8 विकेट से जीत लिया है। राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 160 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स 18.1 में ही आसानी से 2 विकेट खोकर जीत प्राप्त कर ली। राजस्थान रॉयल्स की ओर से सर्वाधिक रन रविचंद्रन अश्विन 50 ने बनाए। दिल्ली कैपिटल की ओर से आतिशी पारी खेलते हुए मिचेल मार्श ने 89 रन और डेविड वॉर्नर ने 52 रन बनाए, साथ ही मिचेल मार्श ने 2 विकेट भी लिये।