अर्जेंटीना को 3-0 से हराकर नॉक आउट में क्रोएशिया ने बनाई जगह
इंटरनेट डेस्क। दोस्तों आपको बता दे की फीफा विश्व कप-2018 विश्व कप के 21वें संस्करण में क्रोएशिया ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर फीफा वर्ल्ड के खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही अर्जेंटीना को गुरुवार देर रात ग्रुप-डी के मुकाबले में 3-0 से करारी शिकस्त दी और लगातार दूसरी जीत के साथ नॉक आउट की 16 टीमों में जगह भी बना ली है। इसके पहले उरुग्वे, रूस और फ्रांस वर्ल्ड कप के नॉकआउट चरण में पहुंच चुकी है।
दोस्तों आपको बता दे की 1998 फीफा विश्व कप के बाद क्रोएशिया की टीम की यह पहली बाद कामयाभी भी है। इन सब के बीच कई लोगों की फेवरेट अजेंटीना की तकलीफे बाद गई है।
विश्व कप खिताब की प्रबल दावेदार अर्जेंटीना की टीम और लियोनेल मेसी का जादू अब तक नहीं चला।
दोस्तों आपको बता दे की इससे पहले भी आइसलैंड के ख़िलाफ़ मैच में मेसी पेनल्टी को गोल में नहीं भुना पाए थे।
इस हर के बाद अब अर्जेंटीना पर फ़ुटबॉल विश्व कप से बाहर होने का ख़तरा मंडरा रहा है। टीम को आइसलैंड के खिलाफ ड्रा खेलना पड़ा था।
इस मैच में क्रोएशिया की ओर से एंटे रेबिक ने 53वें मिनट में पहला, लुका मोड्रिक ने 80वें मिनट में दूसरा और इंजुरी टाइम (90'+1') में इवान रेकिटिक ने तीसरा गोल दागा, और टीम को लगातार दूसरी जीत दिलवाई।