कोरोना वायरस से दुनिया भर के 185 से ज्यादा देश लड़ रहे है। करीब करीब सभी देशों ने लॉक डाउन की घोषणा कर दी है। वहीं ने सरकार ने सभी तो घरों में रहने की सलाह दी है। इसके अलावा कई दिग्गज स्टार्स और खिलाड़ी इस जंग में सरकार का साथ दे रहे है। अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी और पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए 10 लाख यूरो यानी 8 करोड़ रुपये का दान किये थे।

अब भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने सरकार को 50 लाख रुपए की सहायता दी है। तेंदुलकर ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री राहत कोष में 25 लाख तो मुख्यमंत्री राहत कोष में भी इतने ही रुपये दान किए।

सचिन से पहले कई सामाजिक संस्थाओं और चैरिटी से जुड़ें इरफान और यूसुफ ने बड़ौदा पुलिस और स्वास्थ्य विभाग को 4000 फेस मास्क दान किए हैं, जबकि महेंद्र सिंह धोनी ने पुणे स्थित एक एनजीओ के माध्यम से 1 लाख रुपये का योगदान दिया है।

Related News