शामराह ब्रुक्स की विस्फोटक शतकीय पारी के दम पर कैरेबियन प्रीमियर लीग के दूसरे क्वालीफायर मैच में जमैका तलावास ने गयाना अमेजन वॉरियर्स को 37 रनों से हराकर सीपीएल के फाइनल में जगह बना ली है जहां 1 अक्टूबर को टीम, बारबाडोस रॉयल्स से भिड़ेगी।

प्रोविडेंस स्टेडियम गयाना में खेले गए दूसरे क्वालीफायर के दौरान टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करते हुए जमैका ने शामराह ब्रुक्स के 52 गेंदों पर 109 रनों की पारी और बाद में इमाद वसीम के 15 गेंदों पर 41 की तेज-तर्रार पारी ने 4 विकेट खोकर 226 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। ब्रुक्स ने अपनी पारी में 7 चौके और 8 छक्के लगाए जबकि इमाद ने 4 चौके और 3 छक्के लगाकर जमैका को एक विशाल स्कोर तक पहुंचा दिया।

227 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गयाना अमेजन की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और केवल 19 के स्कोर पर उसने पहला विकेट गंवा दिया। उसके बाद लगातार अंतराल में टीम के विकेट गिरते चले गए। गयाना की तरफ से कीमो पॉल को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं सका। पॉल ने 37 गेंदों पर 56 रन की पारी खेली लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए। गयाना की टीम 8 विकेट खोकर 189 रन ही बना पाई और जमैका ने 37 रन से मैच जीतकर सीपीएल 2022 के फाइनल में जगह बना ली।

Related News