WOMEN'S ASIA CUP 2022: पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम ने भारत को दिया 138 का टारगेट, डार ने बनाए नाबाद 56
स्पोर्ट्स डेस्क। T20 महिला एशिया कप 2022 का 13वा T20 मुकाबला शुक्रवार को भारत महिला क्रिकेट टीम और पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम के बीच खेला जा रहा है। इस रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 137 रन बनाए। पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम की ओर से निदा डार ने 37 गेंदों पर नाबाद 56 रन और कप्तान बिस्माह मारूफ अपने 35 गेंदों पर 32 रन की यादगार पारी खेली। भारतीय क्रिकेट टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए दीप्ति शर्मा ने 3 विकेट, वस्त्रकार ने दो विकेट और रेणुका सिंह ठाकुर ने एक विकेट लिया।