Coronavirus: मदद के लिए दूसरी बार आगे आए क्रिकेटर विराट कोहली, अब लिया ये बड़ा फैसला
कोरोना वायरस से इस वक्त भारत समेत पूरी दुनिया जूझ रही है, ऐसे वक्त पर कई बड़े बड़े हस्तिया मदद के लिए आगे आये है , लेकिन बात करे भारतीय खिलाड़ी को तो वो भी पीड़ित लोगों की मदद के लिए आगे आए हैं, लेकिन आज बात करेंगे विराट कोहली की तो सरकार के फंड में 3 करोड़ रुपये का दान देने के बाद एक फिर विराट कोहली मदद के लिए आगे आए हैं।
विराट कोहलीके ब्रांड One8 कन्यून ने कोरोना वायरस के कारण बंद के बीच 30 हजार लोगों तक खाना पहुंचाने का जिम्मा उठाया है, विराट कोहली ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक फोटो लगाई है जिसमें कर्मचारी पीड़ित लोगों के लिए खाने के पैकेट तैयार कर रहे हैं।
बता दें विराट कोहली ने अपना बल्ला और आईपीएल जर्सी, क्रिकेट ग्लव्ज़ और पैड्स भी नीलामी के लिए दिए हैं, उनके साथ एबी डिविलियर्स का क्रिकेट का सामान भी नीलामी के लिए रखा गया है, नीलामी के बाद जो रकम मिलेगी उसे विराट और डिविलियर्स साउथ अफ्रीका और भारत को आधी-आधी दान में देंगे।