जब भी टी20 क्रिकेट की बात हो और कैरेबियाई बल्लेबाज क्रिस गेल का नाम नही आए ऐसा शायद ही संभव हो। टी20 क्रिकेट में गेल सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में गिने जाते है। आईपीएल के इस सीजन में अब तक दर्शक गेल के चौकों-छक्कों के लिए तरसते नजर आए है और इसका मुख्य कारण उनका बिमार होना है। गेल को पेट दर्द के शिकायत के बाद अस्पताल जाना पड़ा था। गेल ने कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर अपने अस्पताल में होने की खबर देते हुए एक फोटो शेयर किया था जो खुब वायरल हुआ था।

वहीं अब खबर आ रही है कि क्रिस गेल को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और उन्होंने किंग्स इलेवन पंजाब टीम को ज्वाइन भी कर लिया है। बता दें कि पिछले दिनों खबर आई थी कि क्रिस गेल कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैदान पर उतर सकते है पर ऐसा नही हो सका। हालांकी अब वो स्वस्थ हैं और माना जा रहा है कि वो गुरूवार को किंग्स इलेवन पंजाब और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच होने वाले मैच में खेल सकते है। यह मुकाबला शारजहां के छोटे मैदान पर खेला जाना है ऐसे में उम्मीद है कि दर्शकों को यहां गेल के बल्ले से लंबे-लंबे छक्के देखने को मिलेगें।

जानकारी के लिए बता दें कि आईपीएल 2020 में अब तक किंग्स इलेवन पंजाब ने अपने 7 मैच में से 6 मैच हारे है। क्रिस गेल के आने के बाद उम्मीद है कि पंजाब बेहतर प्रदर्शन करेगी। हालांकी मौजूदा समय में पंजाब के लिए केएल राहुल और मयंक अग्रवाल शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं पर वो टीम को जीत नही दिला पा रहे है।

Related News