IND-NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज मे टीम इंडिया करेंगे ये बदलाव, यह खिलाड़ी करेगा विकेटकीपिंग
भारतीय क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड का दौरा कर रही है। पिछले दिनों दोनों टीमों के बीच टी-20 सीरीज समाप्त हुई है। अब 5 से 11 फरवरी के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। आपको बात दे कि वनडे मुकाबला में भी टीम इंडिया जितना चाहेगी। आपको बता दे कि मच से पहले टीम के कपतान विराट काफी बदलाव करते दिख सकते है।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मुकाबला 5 फरवरी को भारतीय समयानुसार सुबह 7:30 बजे से हैमिल्टन में खेला जाएगा। विराट कोहली ने प्रेसवार्ता कहा कि पृथ्वी शॉ को और मयंक अग्रवाल पारी की शुरुआत करेंगे। जबकि केएल राहुल मध्यम क्रम में खेलेंगे और विकेटकीपिंग करेंगे।
भारत की संभावित टीम
मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), केदार जाधव, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी।