सामने आया महेंद्र सिंह धोनी की धीमी बल्लेबाजी का सच अब देश कर रहा है सलाम
भारतीय टीम के सबसे सफल कप्तान और दुनिया के सबसे बेहतरीन फिनिशर और विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी इन दिनों अपने कैर्रियर के ख़राब दौर से गुज़र रहें हैं और लगतार आलोचकों के निशाने पर हैं। 6 जून को खेले गये भारत बनाम इंग्लैंड मैच में भारत को 31 रनों की करारी हार का सामना करना पड़ा था और हार का पूरा ठीकरा आखरी ओवेरों में बल्लेबाजी कर रहे महेंद्र सिंह धोनी के सर फोड़ा गया। आलोचकों का कहना था की अगर धोनी ने प्रयास किया होता तो भारत यह मैच जीत सकता था।
हालांकि, धोनी की पारी के दौरान उनके दर्द पर किसी का ध्यान नहीं गया. दरअसल एमएस धोनी के हाथ के अंगूठे पर पहले विकेटकीपिंग के दौरान चोट लगी और फिर दूसरी बार बल्लेबाजी करते वक्त उनका अंगूठा चोटिल हुआ।
चोट लगे अंगूठा को चूसने और खून थूकने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आईं तो फैंस ने टीम के प्रति उनके समर्पण और कमिटमेंट के लिए पूर्व भारतीय कप्तान की जम कर तारीफ की,वास्तव में, धौनी ने चोटों के बावजूद शानदार प्रदर्शन किया है और बाकी खिलाड़ियों को इससे सीख लेनी चाहिए।