क्रिकेट जगत में मास्टर ब्लास्टर के नाम मशहूर सचिन तेंदुलकर का जन्म 24 अप्रैल 1973 को दोपहर एक बजे मुंबई के शिवाजी पार्क राणाडे रोड स्थित निर्मल नर्सिंग होम में हुआ था। जन्म के वक्त उनका वजन 2.85 किग्रा था। आगे चलकर यही नवजात क्रिकेट का युग पुरुष बन गया। मात्र 16 साल की उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखने वाले सचिन तेंदुलकर 40 वर्ष की उम्र में क्रिकेट से संन्यास ले लिया। लेकिन सचिन ने इतने कीर्तिमान रच डाले कि क्रिकेट प्रेमियों ने उन्हें क्रिकेट के भगवान का दर्जा दे दिया। इस स्टोरी में हम आपको सचिन तेंदुलकर के 13 शानदार रिकॉर्ड्स के बारे में बताने जा रहे हैं।
1— सचिन तेंदुलकर ने मात्र 12 वर्ष की उम्र में अंडर-17 हैरिस शील्ड में अपने स्कूल की तरफ से खेलते हुए शतक लगाया था।
2— सचिन ने 14 साल की उम्र में विनोद कांबली के साथ 664 रनों की पार्टनरशिप की, जो उस समय वर्ल्ड रिकॉर्ड था।
3— उन दिनों सचिन तेंदुलकर ने बिना आउट हुए 207 रन, 329 रन और 346 रन के स्कोर बनाए।

4— सचिन तेंदुलकर ने 15 साल की उम्र में मुंबई के लिए फर्स्ट क्लास में डेब्यू करते हुए शतक लगाया।
5— इस महान बल्लेबाज ने 16 वर्ष की उम्र में पाकिस्तान के खिलाफ कराची (1989) में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया।
6— 17 वर्ष की उम्र में सचिन ने टेस्ट क्रिकेट में अपना पहला शतक जमाया और इंग्लैंड के खिलाफ 1990 का ओल्ड ट्रैफर्ड टेस्ट हार से बचा लिया।
7— सचिन तेंदुलकर साल 2000 में 50 इंटरनेशनल शतक बनान वाले पहले बल्लेबाज बने।

8— वर्ल्ड कप 2003 में सचिन ने 673 रन बनाए, जो वर्ल्ड कप इतिहास में सर्वाधिक रनों का रिकॉर्ड बना।
9— साल 2008 में टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में सचिन ने ब्रायन लारा को पीछे छोड़ा।

10— सचिन तेंदुलकर ने साल 2009 में 14,000 टेस्ट रन, 30,000 इटरनेशनल रन और 90 अंतरराष्ट्रीय शतक पूरे कर लिए।
11— 36 साल की उम्र में सचिन ने वनडे इंटरनेशनल का पहला दोहरा शतक लगाया। जो वनडे इतिहास में पहले कभी नहीं हुआ था।

12— दिसंबर 2012 में वनडे से रिटायर होने से पहले सचिन तेंदुलकर ने 100 इंटनेशनल शतकों का अद्भुत रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
13— नवंबर 2013 में सचिन तेंदुलकर ने अपने घरेलू मैदान मुंबई के वानखेडे़ स्टेडियम में 200वां टेस्ट खेलकर क्रिकेट को अलविदा कह दिया।

Related News