दिल्ली सरकार का बड़ा ऐलान, अब दिल्ली के इस विद्यालय का नाम होगा रवि दहिया
खेल डेस्क। जापान की राजधानी टोक्यो में हुए ओलंपिक खेलों में भारत के एथलीटों ने काफी ज्यादा देश का नाम रोशन किया है यह बात तो आप सभी को पता है की ओलंपिक खेल तो समाप्त हो गए हैं लेकिन इस समय ओलंपिक पदक विजेयताओं का देश की राज्य सरकार उन्हें काफी ज्यादा ऐतिहासिक चीजों से नवाज रही हैं।
ओलिंपिक में सिल्वर मेडल विजेता रवि दाहिया का आज उनके स्कूल - राजकीय बाल विद्यालय, आदर्श नगर, में सम्मान किया गया. अपने स्कूल लौटे रवि दहिया के अध्यापकों के लिए यह भावुक क्षण था.
सरकार ने तय किया है कि दिल्ली के इस सरकारी स्कूल का नाम अब रवि दाहिया बाल विद्यालय होगा. pic.twitter.com/1C2bScgyTW— Manish Sisodia (@msisodia) August 17, 2021
आपको बता दें की हाल ही में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने यह घोषणा की है की दिल्ली सरकार के आदर्श नगर स्थित विद्यालय को अब स्कूल के पूर्व छात्र और ओलिंपिक पदक विजेता रवि दहिया के नाम से पहचाना जाएगा अब इस विद्यालय का नाम रवि दहिया के नाम पर होगा।
Gratitude ???????????????? https://t.co/Lpu4mhPoIo— Ravi Kumar Dahiya (@ravidahiya60) August 17, 2021
मनीष सिसोदिया ने ट्विट करते हुए कहा कि-, ‘ओलिंपिक पदक विजेता रवि दहिया का आज उनके आदर्श नगर स्थित स्कूल में स्वागत किया गया। यह उनके शिक्षकों के लिए भावुक करने वाला पल था। सरकार ने इस स्कूल का नाम अब से रवि दहिया बाल विद्यालय करने का फैसला किया है।'