IPL 2020 से पहले एमएस धोनी और चेन्नई सुपरकिंग्स का ये बड़ा सिरदर्द हुआ दूर
IPL 2020 की तैयारी कर रहे चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान MS Dhoni टीम के प्री सीजन कैंप के दौरान जबरदस्त फॉर्म में नजर आए। आईपीएल 2020 से पहले उसका एक अहम सदस्य कोरोना मुक्त हो गया है, तेज गेंदबाज दीपक चाहर का कोरोना टेस्ट नेगेटिव आया है। वे अगस्त के आखिर में कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।
उनके साथ ही सपोर्ट स्टाफ के 12 और सदस्य भी कोरोना पॉजिटिव मिले थे, उनके पॉजिटिव आने की खबर ऐसे समय में आई थी, जब चेन्नई को एक दिन बाद ही प्रैक्टिस शुरू करनी थी, इस वजह से चेन्नई का प्रैक्टिस शेड्यूल बदलना पड़ा था।
चेन्नई वैसे भी इस सीजन में अपने दो सीनियर खिलाड़ियों सुरेश रैना और हरभजन सिंह के बिना खेल रही है, ऐसे में चाहर का लंबे समय तक बीमार होना ‘कंगाली में आटा गीला होने’ जैसा होतालेकिन अब 19 सितंबर को टीम के मुंबई से होने वाले पहले मैच के लिए भी पूरी तरह फिट होंगे।