कोरोना वायरस के कारण BCCI विदेश के इन 3 जगह में करा सकती है आईपीएल
कोरोना वायरस दिन भर दिन बढ़ता जा रहा है। जिसकी वजह से बीसीसीआई ने आईपीएल को 15 अप्रैल तक स्थगित कर दिया है। यदि 15 अप्रैल के बाद भी स्थिति मे कोई सुधार नही होता तो बीसीसीआई इस साल का आईपीएल भारत से बाहर कराने की सोच सकती है। अभी कुछ ऐसे देश बचे हैं, जहां पर यह कोरोना वायरस नही फैला है। ऐसे मे बीसीसीआई उन्ही देशों में इस बार आईपीएल करा सकती है।
1. जिम्बाब्वे: आपको बता दे जिम्बाब्वे क्रिकेट काफी दिनों से बड़ी मुश्किल मे है। क्योंकि उनके क्रिकेट बोर्ड को निलंबित कर दिया गया है। बीसीसीआई की जिम्बाब्वे के साथ अच्छी दोस्ती है, ऐसे मे 2020 आईपीएल इस देश मे खेला जा सकता है।
2. बारबाडोस: वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों ने आईपीएल मे अपनी अलग ही जगह बनाई हुई है। बीसीसीआई का वेस्टइंडीज के साथ भी बेहद अच्छा संबंध है। ऐसे मे बीसीसीआई यहां पर आईपीएल कर सकती है।
3. श्रीलंका: भारत का पड़ोसी देश श्रीलंका मे आईपीएल होने की बहुत ज्यादा संभावना है, बीसीसीआई के श्रीलंका बोर्ड के साथ अच्छे संबंध है जिसकी वजह से इस देश मे आईपीएल होने की ज्यादा संभावना दिख रही है।