BAN vs NED, T20 WC 2022: बांग्लादेश ने नीदरलैंड को दिया 145 का टारगेट
स्पोर्ट्स डेस्क। T20 वर्ल्ड कप 2022 का 17th मुकाबला सोमवार को नीदरलैंड क्रिकेट टीम और बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बीच खेला जा रहा है। इस रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 144 रन बनाए। बांग्लादेश क्रिकेट टीम की ओर से यादगार पारी खेलते हुए अकील हुसैन ने 27 गेंदों पर 38 रन, हुसैन शान्तो ने 20 गेंदों पर 25 रन और हुसैन सैकत ने 12 गेंदों पर 20 रन बनाए। नीदरलैंड क्रिकेट टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए डलीडे व मीकरेन ने दो-दो विकेट, और क्लासेन, प्रिंगल, अहमद व बीक ने एक-एक विकेट लिया।