BAN vs AFG, Asia Cup 2022: बांग्लादेश को मात दे सकते हैं अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के ये खिलाड़ी
स्पोर्ट्स डेस्क। यूएई में एशिया कप 2022 का आयोजन किया जा रहा है जिसके दो मुकाबले हो चुके हैं।मंगलवार को शाम 7:30 बजे एशिया कप 2022 का तीसरा T20 मुकाबला अफगानिस्तान क्रिकेट टीम और बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बीच खेला जाएगा। आइए जानते हैं अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के उन खिलाडियो के बारे में जो, इस रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेश क्रिकेट टीम पर भारी पड़ सकते हैं।
रहमान उल्लाह गुरबाज
एशिया कप 2022 के पहले मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ अफगानिस्तान क्रिकेट टीम की ओर से रहमान उल्लाह गुरबाज ने 18 गेंदों पर 40 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई थी। बांग्लादेश के खिलाफ भी वह मैच विनिंग प्रदर्शन कर सकते हैं।
हजरत उल्लाह जजई
एशिया कप 2022 के पहले मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ हजरत उल्लाह जजई ने 28 गेंदों पर 37 रन की यादगार पारी खेली थी। बांग्लादेश के खिलाफ भी वह अपनी बल्लेबाजी का हुनर दिखा सकते हैं।
फजलहक फारूकी
एशिया कप 2022 के पहले मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ अफगानिस्तान क्रिकेट टीम की ओर से घातक गेंदबाजी करते हुए फजलहक फारूकी ने 3 विकेट लिए थे। बांग्लादेश के खिलाफ भी वह घातक गेंदबाजी करते हुए दिखाई दे सकते हैं।