AUS-W vs PAK-W: ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को दी 44 रन से मात, मैक्ग्रा ने किया बेहतरीन ऑलराउंडर प्रदर्शन
स्पोर्ट्स डेस्क। बुधवार को महिला T20 कंपटीशन 2022 का 9वां मुकाबला ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम और पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम के बीच खेला गया, जिसे ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम ने 44 रन से जीत लिया। इस रोमांचक मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम ने 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 160 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर मात्र 116 रन ही बना पाई। ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की ओर से आतिशी पारी खेलते हुए ऑलराउंडर खिलाड़ी तालिया मैक्ग्रा ने 51 गेंदों पर 78 रन बनाये और घातक गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट भी लिए। पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए ऑलराउंडर खिलाड़ी फातिमा सना ने सर्वाधिक 35 रन बनाए और 1 विकेट भी लिया।