AUS vs SL: श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को दी 26 रन से मात, प्लेयर ऑफ द मैच रहे करुणारत्ना
स्पोर्ट्स डेस्क। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम और श्रीलंका क्रिकेट टीम के बीच 5 एक दिवसीय मुकाबलों की सीरीज का दूसरा मुकाबला गुरुवार को श्रीलंका क्रिकेट टीम ने 26 रन से जीत लिया है। बता दे कि श्रीलंका क्रिकेट टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 47. 4 ओवर में 9 विकेट पर 220 रन बनाएं और बारिश आने के कारण DLS नियम से ऑस्ट्रेलिया को 220 का टारगेट दे दिया गया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम 37.1 ओवर में 189 रन पर ऑल आउट हो गई। श्रीलंका की ओर से प्लेयर ऑफ द मैच चमिका करुणारत्ना ने 7 ओवर में 3 विकेट लिए और बल्लेबाज़ी करते हुये 18 रन भी बनाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से डेविड वॉर्नर ने सर्वाधिक 37 रन बनाए।