स्पोर्ट्स डेस्क। आई पी एल 2022 का दूसरा क्वालीफायर मुकाबला शुक्रवार को शाम 7:30 बजे राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच में खेला जाएगा। आज हम आपको राजस्थान रॉयल्स के उन खिलाडियो के बारे में बताने जा रहे हैं जो आज के मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पर भारी पड़ सकते हैं।

रजत पाटीदार
पिछले मुकाबले में घातक और आक्रमक बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी के युवा बल्लेबाज रजत पाटीदार ने 54 गेंदों पर 112 रन बनाए थे। आज के मुकाबले में भी वो अपनी बल्लेबाजी से राजस्थान पर भारी पड़ते दिखाई दे सकते हैं।

जोश हेजलवुड
आरसीबी के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने पिछले मुकाबले में तीन महत्वपूर्ण विकेट लिए थे। आज के रोमांचक मुकाबले में वो अपनी तेज गेंदबाजी की बदौलत राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाजों के लिए परेशानी बन सकते हैं।

दिनेश कार्तिक
आरसीबी के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने लखनऊ के खिलाफ पिछले मुकाबले में बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया था। आज के मुकाबले में भी वो अपनी बल्लेबाजी के दम पर आरसीबी को मैच जिताने की पूरी कोशिश करेंगे।

Related News