Aus vs Eng: दूसरा वनडे जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की सीरीज पर किया कब्जा, शतक से चूके स्मिथ
खेल डेस्क। स्टीव स्मिथ (94 रन), मार्नस लाबुशैन (58 रन) और मिशेल मार्श (50 रन) की अर्धशतकीय पारियों के बाद मिशेल स्टार्क (47 रन पर चार विकेट) की कातिलाना गेंदबाजी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मैच में भी आज इंग्लैंड को शिकस्त दी।
ऑस्ट्रेलिया ने ये मैच 72 रनों से जीतकर तीन मैचों की सीरीज पर कब्जा कर लिया है। ये ऑस्ट्रेलिया की इस सीरीज में लगातार दूसरी जीत है। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट गंवाकर 280 रन बनाए।
जवाब में इंग्लैंड की टीम 38.5 ओवरों में केवल 208 रन पर ही ढेर हो गई। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिशेल स्टार्क और एडम जंपा ने सर्वाधिक चार-चार विकेट हासिल किए। जबकि दो विकेट जोश हेलजवुड ने अपने नाम किए।
इससे पहले स्टीव स्मिथ ने 114 गेंदों पर 94 रनों की शानदार पारी खेली। उन्होंने पहले मैच में भी नाबाद 80 रन बनाए थे। मार्नस लाबुशैन ने 55 गेंदों पर चार चौके और एक छक्के की मदद से 58 रन बनाए। मिशेल मार्श ने भी 50 रन का योगदान दिया।