आगामी एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के मुकाबले का इंतज़ार हर क्रिकेट प्रेमी कर रहा है जो कि 19 सितम्बर को होना है लेकिन इस मैच को लेकर पाकिस्तानी खिलाडियों की तरफ से बयान अभी से आने शुरू हो गए है। इसी कड़ी में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली ने कहा कि वे इस मैच में भारत के सभी 10 विकेट लेना चाहेंगे।

हसन ने कहा कि भारत की टीम पिछले साल चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में मिली हार के बाद दबाव में होगी और मैं इस मौके को भुनाने की पूरी कोशिश करूँगा और इस बार 5 विकेट के बजाय भारतीय टीम के सभी 10 विकेट लेना चाहूंगा। हसन ने ये भी कहा कि इस समय हमारी टीम टॉप पर है और पिछले मैच में हारने के कारण भारत की टीम दबाव में होगी। इसके अलावा यह मैच यूएई में हो रहा है और यहाँ पर हम काफी क्रिकेट खेल चुके है।

गौरतलब है कि भारतीय टीम ने फॉर्म में चल रहे कप्तान विराट कोहली को आराम दिया है। इस पर बात करते हुए हसन अली ने कहा कि कोहली के ना होने से हमारी टीम को बहुत फायदा होगा। सभी जानते है कि विराट कितने बड़े मैच विनर है लेकिन उनके नहीं होने के बावजूद भी भारतीय टीम काफी मजबूत है।

Related News