IND-A vs NZ-A: भारत A ने न्यूजीलैंड A को दी 7 रन से मात
स्पोर्ट्स डेस्क। भारत में भारत A और न्यूजीलैंड A टीम के बीच में तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज खेली जा रही है जिसका पहला मुकाबला गुरुवार को दोनों टीमों के बीच खेला गया। गुरुवार को खेले गए इस रोमांचक मुकाबले को भारत A टीम ने 7 रनों से जीत लिया है। हम आपको बता दें कि पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड A टीम ने 40. 2 ओवर में सभी विकेट खोकर मात्र 167 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय A टीम ने 31.5 ओवर में 3 विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। भारत A टीम की ओर से रजत पाटीदार ने 41 गेंदों पर 45 रन और ऋतुराज गायकवाड ने 54 गेंदों पर 41 रन बनाए, वही गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने चार विकेट लिए। न्यूजीलैंड A टीम की ओर से माइकल रिपन ने सर्वाधिक 61 रन बनाए।