Asia Cup 2022 : पाकिस्तान ने हांगकांग को दी 155 रन से मात, 10 रन का आंकड़ा भी नहीं छू पाया हांगकांग का एक भी खिलाड़ी
स्पोर्ट्स डेस्क। एशिया कप 2022 का छठा मुकाबला शुक्रवार को हांगकांग और पाकिस्तान के बीच खेला गया, जिसे पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने 155 रन से जीत लिया है। इस रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 193 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी हांगकांग क्रिकेट टीम 10.4 ओवर में 38 रन पर ही ऑल आउट हो गई। पाकिस्तान क्रिकेट टीम की ओर से मोहम्मद रिजवान ने 78 रन, फखर ज़मान ने 53 रन और शाह ने 35 रन की पारी खेली। हांगकांग क्रिकेट टीम की ओर से एक भी खिलाड़ी 10 रन का आंकड़ा भी नहीं छू पाया। बता दें कि हांगकांग क्रिकेट टीम की ओर से सर्वाधिक रन कप्तान निजाकत खान (8) ने बनाएं। पाकिस्तान की ओर से घातक गेंदबाजी करते हुए शादाब खान ने 4 विकेट मोहम्मद नवाज ने 3 विकेट और नसीम शाह ने दो विकेट लिए।