जब से अनुष्का और विराट अपनी बेटी वामिका के माता-पिता बने हैं, तभी से उनके लाखों फैंस उनकी लाडली की एक झलक देखने के लिए बेताब हैं और अब उन लाखों फैंस की ये बेताबी खत्म हो गई है। जी हां, हाल ही में ‘विरुष्का’ की लाडली बेटी वामिका की एक झलक देखने को मिली है, जिसमें वो अपने डैडी विराट की तरह लग रही हैं। आइए देखते हैं वो तस्वीर।

बेटी के जन्म के बाद से ही विराट कोहली और अनुष्का शर्मा अपना ज्यादा से ज्यादा वक्त अपनी बेटी को दे रहे हैं। यहां तक कि, विराट अपने प्रोफेशनल टूर पर भी वाइफ अनुष्का और बेटी वामिका के साथ स्पॉट किए जाते हैं।


विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की लाडली वामिका की झलक पाने के लिए मीडिया से लेकर उनके फैंस तक काफी एक्साइटेड रहते हैं। फैंस जानना चाहते हैं कि, वामिका अपनी मां पर गई हैं या फिर पिता पर। खैर, अब इस इंतजार की घड़ी खत्म हो गई है, क्योंकि पैपराजी के कैमरे में लाडली वामिका की झलक कैप्चर कर ली गई है।

Related News