टोक्यो ओलंपिक में इजरायल को गोल्ड मेडल मिला और लोगों को याद आ गए अनु मलिक। वजह भी काफी इंट्रेस्टिंग है। दरअसल जिमनास्‍ट अर्टम दोल्‍गोप्‍याट को दूसरा गोल्ड मेडल मिलने के बाद इजरायल का राष्ट्रगान हातिकवाह बजाया गया। इसकी धुन सुनकर भारत के लोगों को 'दिलजले' फिल्म का गाना 'मेरा मुल्क मेरा देश' याद आ गया।


इजरायली जिमनास्ट दोल्गोप्याट ने टोक्यो ओलंपिक में अपने देश के लिए दूसरा गोल्ड जीता तो उनके सम्मान में इजरायल का नैशनल ऐंथम हातिक्वाह चलाया गया साथ ही इजरायल का झंडा भी फहराया गया। इस वीडियो को भारत के कई लोगों ने देखा लेकिन कुछ लोगों ने राष्ट्रगान की धुन नोटिस की तो यह जानी-पहचानी लगी।

लोगों को इसमें 'दिलजले' के गाने 'मेरा मुल्क मेरा देश' से समिलैरिटीज लगीं। देखते ही देखते ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और लोग अनु मलिक को धुन चुराने के लिए ट्रोल कर चुके हैं।

Related News