यह बात पूरी दुनिया जानती है कि टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज रोहित शर्मा क्रिकेट जगत के इकलौते क्रिकेटर हैं, जिन्होंने वनडे क्रिकेट में तीन दोहरे शतक लगाए हैं। बता दें कि ​इस खिलाड़ी के नाम एक और उपलब्धि जुड़ गई है। दरअसल न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथे वनडे में बल्लेबाजी करते ही रोहित शर्मा वनडे करियर में अपने 200 मैच पूरे कर लेंगे। वे इस आंकड़े तक पहुंचने वाले 15वें भारतीय होंगे।

वनडे क्रिकेट में करीब 200 मैच खेलने वाले रोहित शर्मा टीम इंडिया के 15वें खिलाड़ी होंगे। बता दें कि 200 वनडे पूरे करने में रोहित शर्मा को 12 साल लग गए। रोहित शर्मा ने साल 2007 में आयरलैंड के खिलाफ अपना पहला मैच खेला था।
आपको जानकारी के लिए बता दें कि रोहित शर्मा 48.14 के औसत से कुल 199 मैचों में 7799 रन बना चुके हैं। रोहित के नाम वनडे क्रिकेट में 22 शतक और 39 अर्धशतक दर्ज हैं। रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में भी बेहतरीन बल्लेबाजी की है। न्यूजीलैंड के उन्होंने तीन मैचों में कुल 160 रन बनाए हैं।

200 वनडे मैच खेलने वाले टीम इंडिया के खिलाड़ी


टीम इंडिया में 200 वनडे खेलने की उपलब्धि निम्नलिखित खिलाड़ियों के नाम है।
सचिन तेंदुलकर-463 मैच
राहुल द्रविड़-344 मैच
महेन्द्र सिंह धोनी- 337 मैच
मोहम्मद अजहरुद्दीन- 334 मैच
सौरव गांगुली- 311 मैच
युवराज सिंह- 304 मैच
अनिल कुंबले- 271 मैच

वीरेंद्र सहवाग- 251 मैच
हरभजन सिंह- 236 मैच
जवागल श्रीनाथ- 229 मैच
सुरेश रैना- 226 मैच
कपिल देव- 225 मैच
विराट कोहली- 222 मैच
जहीर खान- 200 मैच

Related News