केकेआर के धाकड़ स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने शुक्रवार को कैरेबियन प्रीमियर लीग के तीसरे लीग मुकाबले में इतिहास रच दिया है। रसेल ने सेंट लूसिया किंग्स के खिलाफ मुकाबले में 14 गेंदों में फिफ्टी जड़ी। आपको बता दें कि ये सीपीएल की सबसे तेज फिफ्टी है।

जमैका तल्लावाह की ओर से खेलते हुए आंद्रे रसेल ने सेंट लूसिया किंग्स के खिलाफ मात्र 14 गेंदों में ये 50 रन बनाएं और अपने नाम ये रिकॉर्ड कर लिया। रसेल से पहले ये रिकॉर्ड जेपी ड्यूमिनी के नाम था, जिन्होंने साल 2019 में 15 गेंदों में फिफ्टी जड़ी थी।



उनकी इस धुआंदार पारी की बदौलत ही जमैका ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पर 255 रन बना लिए। रसेल ने 14 गेंदों में खेली गई 50 रन की नाबाद पारी में 3 चौके और 6 छक्के जड़े।

रसेल टी-20 इतिहास के पहले खिलाड़ी बन गए हैं, जो अब तक दो बार 14 गेंदों में 50 रनों की पारी खेल चुके हैं। इससे पहले उन्होंने लंका प्रीमियर लीग 2020 में कोलंबो के लिए खेलते हुए 14 गेंदों में फिफ्टी ठोकी थी।


Related News