24 अप्रैल 1973 को मुंबई के दादर में जन्मे सचिन तेंदुलकर क्रिकेट के भगवान कहे जाते हैं। सचिन के नाम क्रिकेट जगत के असंख्य रिकॉर्ड हैं। इस स्टोरी में हम आपको सचिन तेंदुलकर से जुड़ी 10 अनसुनी बातें बताने जा रहे हैं।

1- सचिन तेंदुलकर की पत्नी अंजलि उनसे उम्र में 6 साल बड़ी हैं। जब सचिन और अंजलि पहली बार एयरपोर्ट पर मिले थे, तब अंजलि यह भी नहीं जानती थीं कि यह सचिन कौन है।

2- सचिन तेंदुलकर ​बिस्किट को चाय में डूबोकर उसे चम्मच से खाते हैं।


3- सुपरहिट मूवी दीवार और जंजीर देखने के बाद सचिन तेंदुलकर अमिताभ बच्चन के फैन हो गए थे।

4- चूंकि सचिन के पिता म्यूजिक डायरेक्टर सचिन देव बर्मन के बहुत बड़े फैन थे, इसलिए उन्होंने अपने इस बेटे का नाम सचिन रखा।

5- सचिन तेंदुलकर ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनकी मां रजनी ने उनका एक भी मैच नहीं देखा। केवल सचिन का फेयरवेल मैच देखने के लिए उनकी मां स्टेडियम में आई थीं।

6- सचिन तेंदुलकर के सबसे बड़े फैन का नाम सुधीर कुमार गौतम। साल 2003 के बाद लगभग हर मैच में सुधीर नजर आए। सुधीर ज्यादातर तिरंगे के रंग में रंगे नजर आते हैं।

7- सचिन तेंदुलकर दाए हाथ से बैटिंग करते हैं, लेकिन लिखते और खाना खाते हैं बाएं हाथ से।
8- सचिन तेंदुलकर भारत के इकलौते क्रिकेटर हैं, जिनकी मूर्ति मैडम तुसाद में लगी है।

9- सचिन को तेंदुलकर विनोद कांबली और सलील अंकोला के साथ ज्यादा से ज्यादा बड़ा पाव खाने का कंपीटिशन करना बहुत पसंद है।
10- गर्मी की छुटटी थी, रविवार के दिन टीवी पर गाइड फिल्म आ रही थी। उस दोपहर में सचिन पेड़ से गिर गए। तब उनके भाई अजित ने सचिन को बतौर सजा क्रिकेट कोचिंग क्लास के लिए भेजा दिया था।

Related News