साउथ अफ्रीका का ये क्रिकेटर बना IPL इतिहास का सबसे महंगा खिलाड़ी, इस टीम ने लगाई करोड़ों की बोली
स्पोर्ट्स डेस्क। दोस्तों आईपीएल के 14वे सीजन का आयोजन जल्द ही अप्रैल में होने वाला है। हाल ही में आईपीएल ऑक्शन आयोजित किया गया था, जिनमें खिलाड़ियों पर करोड़ों रुपए की बोली लगाई गई। दोस्तों आपको जानकारी हैरानी होगी कि साउथ अफ्रीका के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी क्रिस मॉरिस को इस साल करीब 16.25 करोड़ों में राजस्थान रॉयल्स टीम ने खरीदा है। बता दे की क्रिस मॉरिस आईपीएल इतिहास के अब तक के सबसे महंगे खिलाड़ी बन चुके हैं। दोस्तों हम आपको बता दें कि साउथ अफ्रीका के इस खिलाड़ी ने 2 साल से लगभग कोई भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है, फिर भी इनके ऊपर राजस्थान रॉयल में इतना मोटा दाव खेला।
इन खिलाड़ियों पर लगाया राजस्थान रॉयल ने दाव
आईपीएल ऑक्शन 2021 में राजस्थान रॉयल ने क्रिस मॉरिस के अलावा शिवम दुबे (4.4 करोड़), चेतन सकारिया (1.2 करोड़), मुस्तफिजुर रहमान (1 करोड़), लियाम लिविंगस्टोन (75 लाख), आकाश सिंह (20 लाख), केसी करियप्पा (20 लाख) और कुलदीप यादव (20 लाख) खरीदा।