आज जन्मदिन के मौके पर बात करे आईपीएल की तो चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) की फैन फॉलोइंग काफी बड़ी है, इसकी सबसे बड़ी वजह हैं खुद इस टीम के कप्तान एमएस धोनी उन्होंने 'येलो आर्मी' को 3 बार इस टूर्नामेंट का चैंपियन बनाया है। लेकिन उम्मीदें काफी कम जताई जा रही हैं कि 'कैप्टन कूल' 2022 में भारत की मेगा टी-20 लीग में खेल पाएंगे, ऐसे में सीएसके की कमान कौन संभालेगा? आइए नजर डालते हैं इसके 3 सबसे बड़े दावेदारों पर.


रवींद्र जडेजा
एमएस धोनी के बाद रवींद्र जडेजा हैं, क्योंकि उनका खेल पिछले कुछ सालों में काफी बेहतर हुआ है और वो इस टीम के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकते हैं. जड्डू ने अब तक 191 आईपीएल मुकाबलों में 2290 रन बनाए हैं और इस दौरान 120 विकेट हासिल किए हैं.


सुरेश रैना
सुरेश रैना (Suresh Raina) को एमएस धोनी (MS Dhoni) का उत्तराधिकारी कहा जाए तो शायद गलत नहीं होगा. उन्हें इस टूर्नामेंट का अच्छा तजुर्बा है. चेन्नई फ्रेंचाइजी के मालिक 'मिस्टर आईपीएल' पर अपना भरोसा जता सकते हैं. बेहद मुमकिन है कि धोनी ही रैना का नाम कप्तानी के आगे बढ़ा दें.

Related News