IRE-W vs SA-W T20: टी20 मैच में साउथ अफ्रीका और आयरलैंड का होने जा रहा है सामना, ये खिलाड़ी बन सकती है साउथ अफ्रीका के लिए मैच विनर
स्पोर्ट्स डेस्क। साउथ अफ्रीका महिला टीम और आयरलैंड महिला टीम के बीच में तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है, जिसका पहला मैच शुक्रवार को रात 9:00 बजे खेला जाएगा। आज हम आपको साउथ अफ्रीका महिला टीम की उन तीन धाकड़ खिलाड़ियों के बारे में बताए जा रहे है, जो आज का मुकाबला साउथ अफ्रीका को जीता सकती है।
सुने लूस
साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम की कप्तान सुने लूस गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी करने में भी माहिर है। आज वो अपने ऑलराउंडर प्रदर्शन से टीम का मुकाबला जीता सकती है।
लॉरा वॉलवोर्डट
साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज लॉरा वॉलवोर्डट भारत में आयोजित वूमंस T20 चैलेंज 2022 में अपने बल्लेबाजी के कारण चर्चा में रही थी। आज के मुकाबले में वो अपनी घातक बल्लेबाजी से टीम के लिए मैच विनर बन सकती है।
आयबोंगा खाका
साउथ अफ्रीका के मध्यमक्रम की गेंदबाज आयबोंगा विकेट लेने के साथ रन रोकने में भी माहिर है। आज वो अपनी घातक गेंदबाजी से टीम को मुकाबला जिताने की पूरी कोशिश करेगी।