पूर्व क्रिकेटर और भारतीय कप्तान सौरव गांगुली को बीसीसीआई का अध्यक्ष बनने के लिए बस कुछ ही दिन बाकी है। वे 23 अक्टूबर से इस पद को संभालेंगे। बात करे गांगुली की तो अपने समय में प्रिंस ऑफ कोलकाता के नाम से फेमस हुए सौरव गांगुली अपनी शानदार बैटिंग के साथ-साथ बेहतरीन कप्तानी के लिए भी जाने जाते थे लेकिन उनके करियर के दौरान एक ऐसा समय आया था जब उन्हें एक ही लड़की से दो बार शादी करनी पड़ी थी।

टेस्ट मैच लाल गेंद और वनडे मैच सफेद गेंद से क्यों खेले जाते हैं, जानिए

आज हम आपको बताते हैं सौरव गांगुली की लव स्टोरी के बारे में उन्होंने घरवालों को बिना बताए अपने बचपन की दोस्त डोना रॉय से शादी कर ली थी, लेकिन इसके बाद कुछ ऐसी स्थिति बनी कि उन्हें दोबारा शादी करनी पड़ी और वह भी फिर से डोना के ही साथ।

BCCI के अध्यक्ष बनते ही सौरव गांगुली को होगा करोड़ों का नुकसान


सौरव गांगुली की पत्नी डोना एक ओडिशी डांसर हैं और खुद का एक डांस स्कूल भी चलाती हैं। इसके अलावा वे योगा और कराटे में भी माहिर हैं। साल 2001 में डोना ने एक बेटी को जन्म दिया, जिसका नाम उन्होंने सना रखा। सना भी अपनी मां की तरह ही एक डांसर हैं।

Related News