AFG vs ZIM 1st Odi: अफगानिस्तान ने 60 रन से दी जिंबाब्वे को मात, नबी ने चटकाए 4 विकेट
स्पोर्ट्स डेस्क। जिंबाब्वे में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम और जिंबाब्वे क्रिकेट टीम के 3 एकदिवसीय मुकाबलों की सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का पहला मुकाबला शनिवार को अफगानिस्तान और जिंबाब्वे के बीच में खेला गया, जिसे अफगानिस्तान ने 60 रन से जीत लिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान क्रिकेट टीम में 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 276 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिंबाब्वे टीम 50 ओवर में सभी विकेट खोकर 216 रन ही बना पाई। अफगानिस्तान की ओर से सर्वाधिक रन ऑलराउंडर खिलाड़ी रहमत शाह 94(120) और कप्तान हशमत उल्लाह शाहीदी 88(104) ने बनाएं। अफगानिस्तान की ओर से घातक गेंदबाज़ी करते मोहम्मद नबी ने 4 विकेट चटकाए। जिंबाब्वे की ओर से सिकंदर रजा ने सर्वाधिक 67 रन बनाए।