वर्ल्ड कप 2019 की बात करे तो इन दिनों टीम काफी मेहनत कर रही यही क्योकि बहुत जल्द फाइनल मुकाबला होने वाला है। वैसे भारतीय टीम को वर्ल्ड कप 2019 का प्रबल दावेदार माना जाता है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया टीम के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ का अंदाजा कुछ और ही है। उनके मुताबिक वर्ल्ड कप 2019 का फाइनल मुकाबला भारतीय टीम के साथ नहीं बल्कि अन्य टीमों के बीच होगा।

हालांकि इंग्लैंड में चल रही वर्ल्ड कप टूर्नामेंट 2019 में कुल 10 टीमों ने हिस्सा लिया है। इनमें से इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और भारतीय टीम का शानदार प्रदर्शन रहा है। काफी सारे दिग्गजों को लगता है कि वर्ल्ड कप 2019 का फाइनल मुकाबला भारत vs इंग्लैंड के बीच होगा।

आईपीएल 2019 के दौरान एक न्यूज़ वेबसाइट ने वर्ल्ड कप से जुड़े कुछ सवाल पूछे, इनमें से एक सवाल वर्ल्ड कप 2019 की विजेता टीम को लेकर स्टीव स्मिथ को पूछा गया है, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ का कहना है, कि वर्ल्ड कप 2019 का फाइनल मुकाबला इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा।

Related News