इन दिनों वर्ल्डकप रोचकता बढ़ती जा रही है क्योकि अब बचे हुए टीम के बीच फाइनल में जगह बनाने की लड़ाई चलने वाली है। इन दिनों हर एक मैच का मुकाबला बहुत ही जबरदस्त हो रहा है क्योकि हर दिन पॉइंट्स टेबल में उलटफेर हो रहे है ऐसे में यह भी जानना बहुत उत्सुकता पैदा कर देता है कि आखिर वो टॉप 4 टीम कौनसी होंगी जो सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाने में कामयाब होगी।

बात करे टीम इंडिया की तो कि लगातार जीत पर जीत दर्ज कर रही लेकिन आज जानते है उन्हें आगे के मैच में कितने मैच जितने की जरुरत है, वैसे आपको बता दे कि भारत अपने 5 मैचो में 9 अंक लेकर तीसरे पायदान पर बना हुआ है। अगर भारत को सेमीफाइनल में पहुँचाना है, तो कम से कम 2 मैच में जीत दर्ज करनी ही होगी।

अगर बचे हुए 4 मैच में से अगर 3 मैच गवा देती है तो फिर कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी क्योकि इंग्लैंड के 6 मैच में 8 अंक , श्रीलंका के 6 मैच में 6 अंक बांग्लादेश के 6 मैच के बाद 5 अंक है, और पाकिस्तान के भी 6 मैच में 5 अंक है,अगर इन चारो टीमो में से कोई भी दो टीम अपने बचे हुए तीनो मैच जीत जाती है , तो फिर भारत के लिए सेमीफाइनल की राह मुश्किल हो जाएगी।

Related News