स्पोर्ट्स डेस्क। अफगानिस्तान क्रिकेट और आयरलैंड क्रिकेट टीम के बीच पांच टी-20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है, जिसके पीछे दो मुकाबले अफगानिस्तान और दो मुकाबले आयरलैंड क्रिकेट टीम जीत चुकी है। बुधवार को इस सीरीज पाचवा और निर्णायक मुकाबला दोनों टीमों के बीच खेला जाएगा। इस मुकाबले को जीतने वाली टीम के नाम ही यह T20 सीरीज भी हो जाएगी। हम आपको अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के उन खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आज का रोमांचक मुकाबला जीता कर अफगानिस्तान क्रिकेट टीम को पांच टी-20 मुकाबलों की सीरीज भी जीता सकते हैं।

नजीब उल्लाह जदरान
आयरलैंड के खिलाफ खेले गए पिछले टी-20 मुकाबले में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम की ओर से आतिशी पारी खेलते हुए नजीब उल्लाह जदरान ने 24 गेंदों पर 50 रन बनाएं थे। आज के रोमांचक मुकाबले में वह अपनी धमाकेदार पारी की बदौलत अफगानिस्तान को मुकाबला जिताने के साथ-साथ सीरीज भी जीता सकते हैं।

रहमान उल्लाह गुरबाज
आयरलैंड के खिलाफ खेले गए पिछले टी-20 मुकाबले में रहमान उल्लाह गुरबाज ने 13 गेंदों पर 24 रन बनाए थे। आज के मुकाबले में वह मैच विनिंग पारी खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं।

राशिद खान
आयरलैंड के खिलाफ खेले गए पिछले टी-20 मुकाबले में राशिद खान ने 10 गेंदों पर 31 रन बनाए, वहीं घातक गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट भी लिए थे। आज के मुकाबले में वह अपने आलराउंडर प्रदर्शन से अफगानिस्तान को मुकाबला जिता सकते हैं।

Related News