5th T20, IND vs WI: ये खिलाड़ी भारत को जिताएंगे 5वा T20 मुकाबला, 3-1 से है बढ़त
स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है, जिसके पिछले तीन मुकाबले भारत और एक मुकाबला वेस्टइंडीज टीम ने जीता है। रविवार को इस सीरीज का अंतिम मुकाबला भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेला जाएगा। आइए जानते हैं भारतीय क्रिकेट टीम के उन खिलाड़ियों के बारे में, जो अंतिम T20 मुकाबला भारत को जिता सकते हैं।
ऋषभ पंत
चौथे टी-20 मुकाबले में वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय क्रिकेट टीम की ओर से ऋषभ पंत ने 31 गेंदों पर 44 बनाकर टीम को जीत दिलाई थी। आज के मुकाबले में भी वह मैच विनर की भूमिका में नजर आ सकते हैं।
रोहित शर्मा
वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए पिछले टी-20 मुकाबले में रोहित शर्मा ने 16 गेंदों पर 33 रन बनाए थे। आज के मुकाबले में भी वह अपनी आतिशी पारी से भारतीय क्रिकेट टीम का मुकाबला जिता सकते हैं।
अर्शदीप सिंह
पिछले टी-20 मुकाबले में वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय क्रिकेट टीम की ओर से घातक गेंदबाजी करते हुए अर्शदीप सिंह ने मात्र 12 रन देकर तीन विकेट लिए थे। आज के मुकाबले में भी वह वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम पर भारी पड़ सकते हैं।