4th T20, IND vs SA: भारत ने रोमांचक मुकाबले में साउथ अफ्रीका को दी 82 रन से मात, आवेश खान ने की घातक गेंदबाजी
स्पोर्ट्स डेस्क। साउथ अफ्रीका और भारतीय क्रिकेट टीम के बीच 5 टी-20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है, जिसका चौथा मुकाबला शुक्रवार को भारत ने 82 रन से जीत लिया है। बता दे कि पहले बल्लेबाजी करते हुये भारतीय क्रिकेट टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 174 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम 16.5 ओवर में मात्र 87 रन पर ही आल आउट हो गई। भारतीय क्रिकेट टीम की ओर से दिनेश कार्तिक ने आतिशी पारी खेलते हुए 27 गेंदों पर 55 रन बनाए। भारतीय क्रिकेट टीम की ओर से घातक गेंदबाजी करते हुए आवेश खान ने घातक गेंदबाज़ी करते हुए साउथ अफ्रीका के चार विकेट चटकाए।