इंग्लैंड में 30 मई से शुरू हो रहे वर्ल्ड कप से पहले कई टीम कड़ी मेहनत में लगे है। लेकिन इस बीच टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर आई। इंडिया टीम के ऑलराउंडर विजय शंकर नेट सेशन के दौरान चोटिल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि शंकर के दाएं हाथ पर चोट लगी है, और कल वो न्यूजीलैंड के खिलाफ अभ्यास मैच में हिस्सा लेंगे या नहीं यह भी तय नहीं है।

अभ्यास के दौरान धवन को दाहिने कंधे में चोट लगी। धवन की यह चोट ज्यादा गहरी नहीं थी। चोट लगने के कुछ समय तक धवन दर्द में जरूर नजर आए, लेकिन बाद में वह हंसते-ंहंसते मैदान से बाहर जाते दिखाई पड़े। ऐसे में माना जा सकता है कि धवन न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले अभ्यास मैच में भारत की ओर से हिस्सा लेंगे।

विजय शंकर का चोट कितना गहरा है इसका खुलासा नहीं हो पाया है। कयास लगाया जा रहा है कि विजय शंकर का चोट गहरा हुआ तो ऋषभ पंत को विश्वकप के लिए इंग्लैंड भेजा जा सकता है। पंत को पहले ही रिजर्व खिलाड़ी के रूप में चुना जा चूका है।

Related News