आईसीसी क्रिेकेट विश्व कप का 12वां संस्करण 30 मई से इंग्लैंड में शुरू होने जा रहा है। विश्व कप को लेकर सभी टीम काफी मेहनत कर रही है। वैसे अभी टीम के बीच अभ्यास का सिलसिला जारी है। बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे अभ्यास मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 359 रन बनाए। मैच के दौरान भारतीय टीम को बहुत सी खुशियाँ मिली हैं |

सबसे पहले भारतीय टीम के कप्तान कोहली ने 47 रन बनाये। भारत के लिए सबसे बड़ी खुशी की बात यह है कि इसके बावजूद भारतीय टीम 359 रन बनाने में कामयाब रही, जिसमें राहुल और धोनी के बीच 164 रनों की साझेदारी का अहम् रोल रहा।

वहीँ नंबर चार पर बल्लेबाजी करने उतरे के एल राहुल ने शानदार शतक जड़कर न सिर्फ टीम को बड़े स्कोर तक पहुँचाया बल्कि नंबर कहर के लिए चली आ रही चर्चा को भी समाप्त कर दिया। नंबर चार पर अब राहुल का खेलना लगभग तय है।

तीसरी सबसे बड़ी खुशी यह है कि पूर्व कप्तान धोनी ने पुराने दिनों की याद दिलाते हुए तूफानी शतक लगाया जिसमे 8 चौके और 7 छक्के शामिल रहे। वर्ल्ड कप के लिहाज से छठे क्रम पर आकर धोनी का शतक लगाना वाकई शुभ संकेत है |

Related News