कभी एक जोड़ी जूते के लिए थे मोहताज, आज इस खिलाड़ी के शूज कलेक्शन की दीवानी है दुनिया
दुनिया के नंबर 1 गेंदबाज बन चुके जसप्रीत बुमराह की गेंद जिस तरह बल्लेबाजों को चकमा दे जाती है, उसी तरह जसप्रीत बुमराह ने जिंदगी को मात देकर ये मुकाम हासिल किया है। वैसे बचपन की बात करे तो जसप्रीत बुमराह के घर की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी। उनकी मां एक जूता तक नहीं खरीद सकी। मगर, आज इनके जूते के कलेक्शन किसी स्टार से कम नहीं है।
बहुत पहले जसप्रीत बुमराह की मां ने उनके संघर्ष की कहानी बयां करते हुए कहा ,एक दिन मैं जसप्रीत के लिए जूते लेने रिबॉक स्टोर गई थी, मुझे ये पता था कि इन जूतों को नहीं खरीद पाऊंगी। मगर, उस दौरान जसप्रीत मेरी ओर देखकर बोला मां, देखना मैं एक दिन इस जूते को खरीदूंगाऔर उन्होंने अपनी बात को सही साबित करके दिखाया।
आज के समय में क्रिकेटर जसप्रीत बुमराह की बात करें तो उनके पास जूतों का एक से बढ़कर एक कलेक्शन है। क्रिकेटर जसप्रीत बुमराह के पास स्पोर्ट्स शूज लेकर स्नीकर का एक से बढ़कर एक कलेक्शन है।