भारतीय क्रिकेट इतिहास के 4 ऐसे कप्तान जिन्होंने एक भी वनडे मैच नहीं हारा
भारतीय क्रिकेट के इतिहास की बात करे तो टीम के ऐसे बहुत से दिग्गज खिलाड़ी है जिन्होंने बहुत से रिकॉड में अपना नाम दाखिल किये है। लेकिन आज हम कप्तान के बारे में बात करेंगे। भारतीय टीम में ऐसे कई कप्तान आये जिन्होंने भारत को बहुत मैच जिताये। दुनिया बस उन कप्तानों को ही जानते हैं जिन्होंने अधिक मैच जिताये हैं। अभी वनडे टेस्ट और टी-20 के कप्तान विराट कोहली हैं जिन्होंने कई मैच जिताये हैं। परंतु जब बात होती है सबसे महान कप्तानों की यो सौरव गांगुली और महेंद्र सिंह धोनी का नाम सबसे ऊपर आता है। लेकिन कुछ कप्तान ऐसे भी हैं जिन्होंने अपने टीम को वनडे मैच कभी नहीं हरने दिया।
1. अनिल कुंबले: 2002 में इंग्लैंड के विरुद्ध तीसरे वनडे में सौरव गांगुली नहीं खेल रहे थे और कप्तानी का जिम्मा कुंबले को मिला जिसमें टीम को जीत मिली थी।
2. अजिंक्य रहाणे: टेस्ट टीम में उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने 3 वनडे मैचों में कप्तानी की है और सभी 3 मैच जीत कर अपने जीत प्रतिशत को 100 रखा है। फिलहाल वो सिर्फ टेस्ट टीम के हिस्सा हैं।
3. गौतम गंभीर: भारत के सबसे महान बल्लेबाज़ों में से एक गौतम गंभीर ने भारत को 2 विश्व कप जिताये हैं। इसके अलावे टीम से बाहर होने से पहले ये कप्तान बनने के प्रबल दावेदार थे। इससे पूर्व उन्होंने 6 वनडे मैचों में कप्तानी की थी जिसमें उन्होंने सभी 6 मैच जीते।
4. मोहिंदर अमरनाथ: 1983 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य अमरनाथ को 1984 में 1 मैच कप्तानी करने का मौका मिला था परंतु वह मैच किसी नतीजे के खत्म हो गया था। इसके बाद उन्हें फिर कभी कप्तानी करने का मौका नहीं मिला।