3rd T20 IRE-W vs SA-W: 3 मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबर है दोनों टीमें, साउथ अफ्रीका की ये खिलाड़ी जीता सकती है T20 सीरीज
स्पोर्ट्स डेस्क। आयरलैंड में साउथ अफ्रीका महिला टीम और आयरलैंड महिला टीम के बीच में तीन टी-20 मैचों की श्रंखला आयोजित की जा रही है। मौजूदा समय में दोनों टीमें एक-एक मुकाबला जीत चुकी है। आज दोनों टीमो में कांटे की टक्कर होगी, जो टीम आज का मुकाबला जीतेगी यह सीरीज उसके नाम हो जाएगी। हम आपको साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट की उन खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे है, जो आज के मुकाबले में शानदार प्रदशर्न करते हुए दिखाई देंगी।
लारा गुडॉल
पिछले टी-20 मुकाबले में साउथ अफ्रीका की बल्लेबाज लारा गुडॉल ने 52 रन की पारी खेली थी। आज के मुकाबले में लारा गुडॉल अपनी बल्लेबाजी से टीम को मुकाबला जिताने की पूरी कोशिश करेगी।
एनी बॉश
एनी बॉश ने पिछले मुकाबले में बल्लेबाजी करते हुए 32 रन का योगदान दिया था और टीम को मुकाबला जिताया था। आज के मुकाबले में वी अपने बल्ले से साउथ अफ्रीका को मैच जिता सकती है।
तुमी सेखुखने
साउथ अफ्रीका की महिला गेंदबाज तुमी सेखुखने ने पिछले मुकाबले में घातक गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट लिए थे। आज के मुकाबले में तुमी सेखुखने अपनी गेंदबाजी से टीम के लिए मैच विनर बन सकती है।