कल विश्व कप के 8वें मैच भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को 6 विकेट से हरा दिया है। इस मैच में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। साउथ अफ्रीका की पूरी टीम 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 227 रन ही बना पाई।

भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका द्वारा दिए गए लक्ष्य को 15 गेंद शेष रहते ही हासिल कर लिया। उपकप्तान रोहित शर्मा ने नाबाद शतकीय पारी खेली। रोहित शर्मा ने कल के मैच में कई रिकॉर्ड बनाए। इस मैच में रोहित शर्मा के नाबाद 122 रनों की पारी खेली। रोहित शर्मा की इस पारी की बदौलत भारत ने यह मुकाबला 47.3 ओवर में 4 विकेट खोकर जीत लिया।

रोहित शर्मा अब भारत की तरफ से खेलते हुए 207 वनडे मैचों में 23 शतक लगा चुके हैं और इस शतक के साथ ही उन्होंने शतक लगाने के मामले में पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली को पीछे छोड़ दिया। इसके अलावा रोहित शर्मा ने क्रिस गेल के नाम लक्ष्य का पीछा करते हुए 11 शतक दर्ज की है। रोहित शर्मा अगले मैच में क्रिस गेल का यह रिकॉर्ड भी तोड़ सकते हैं।

Related News